जितना गेहूं आए उतने की खरीद सुनिश्चित करें

लोकसभा अध्यक्ष ने एफ सीआई के अधिकारियों को खरीद में आ रही दिक्कतों को दूर करने के दिए निर्देश

<p>जितना गेहूं आए उतने की खरीद सुनिश्चित करें</p>
कोटा। कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में आ रही दिक्कतों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई ) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। लोकसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कहा कि केन्द्रों पर तुलाई, उठाव सहित व्यवस्थाओं को इतना पुख्ता रखें कि प्रतिदिन किसान जितना गेहूं किसान लेकर आए उसकी खरीद हो सके, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गेहूं तुलाई के लिए किसान परेशान नहीं होने चाहिए। बिरला ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से अधिकारी खरीद केन्द्रों पर क्रय क्षमता को बढ़ाएं। अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्थानों पर गेहूं का उठाव समय पर नहीं होने व किन्ही केन्द्रों पर बारदाना नहीं होने के कारण खरीद प्रक्रिया में बाधा की सूचना आ रही है। उच्च अधिकारी समूची व्यवस्थाओं पर नजर रखे तथा छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान करें, ताकि किसानों को परेशान नही होना पडें। वेयरहाउस में कोई समस्या है तो माल का लदान स्पेशल रैक लगाकर सीधे रेल वैगन में करवाया जाए। इससे गेहूं को बार-.बार हस्तांतरित करने की समस्या से भी बचा जा सकेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.