कोटा

लालच में दो मरीजों की जिंदगी दांव पर लगाई, रेमडेसिविर की जगह ग्लूकोज मिला पानी का इंजेक्शन लगाया

न्यू मेडिकल कॉलेज के पास रमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है।

कोटाMay 17, 2021 / 08:38 pm

Haboo Lal Sharma

लालच में दो मरीजों की जिंदगी दांव पर लगाई, रेमडेसिविर की जगह ग्लूकोज मिला पानी का इंजेक्शन लगाया

कोटा. न्यू मेडिकल कॉलेज के पास रमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। नर्सिंगकर्मी मनोज रेगर ने श्रीजी एवं कोटा हार्ट अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाने के लिए इश्यू हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह ग्लूकोज मिले पानी के मरीज को इंजेक्शन लगा दिए और ऑरिजनल इंजेक्शन अपने पास रख लिए। आरोपियों की रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमाण्ड पर और लिया है।
दो मरीजों की जान डाली खतरे में
महावीर नगर थाना प्रभारी विष्णु पंकज ने बताया कि इंजेक्शन के बैच नम्बर की जांच करने के लिए आरोपी मनोज रेगर को साथ लेकर श्रीजी एवं कोटा हार्ट अस्पताल में जाकर जांच पड़ताल की। जांच में पाया कि मनोज रेगर पिछले महीने ही अस्पताल में नर्सिंग कर्मी के पद पर काम करने लगा था और 14 मई से इसने अस्पताल जाना छोड़ दिया। 7 मई को अस्पताल के कोविड वार्ड में 307 सी बेड पर रतनलाल भर्ती हुआ था। उसे 8 मार्च को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगना था। इंजेक्शन अस्पताल के स्टोर से ही इश्यू हुआ। आरोपी ने इंजेक्शन अपने पास रख लिया और मरीज के चढ़ रही बोतल में ग्लूकोज मिला पानी का इंजेक्शन लगाकर मरीज को कह दिया कि आपके इंजेक्शन लग गया और रजिस्टर में उसने हस्ताक्षर कर दिए। इसी तरह 12 मार्च को इसी अस्पताल के कोविड वार्ड के बेड नं. 309 बी में भर्ती माया के लिए भी रेमडेशिविर इंजेक्शन इश्यू हुआ, लेकिन उसने इंजेक्शन अपने पास रख ग्लूकोज मिले पानी का इंजेक्शन लगा दिया और अपने साथी कमल को यह कहकर चला गया कि मुझे गांव जाना है, मरीज को इजेक्शन लगा दिया है। रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर कर देना।

संबंधित विषय:

Home / Kota / लालच में दो मरीजों की जिंदगी दांव पर लगाई, रेमडेसिविर की जगह ग्लूकोज मिला पानी का इंजेक्शन लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.