कोटा में इंदिरा रसोई शुरू होने से पहले ही बज गए बर्तन

सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निगम की इंदिरा रसोई संचालित करने की योजना का विरोध

<p>कोटा में इंदिरा रसोई शुरू होने से पहले ही बज गए बर्तन</p>
कोटा. कोटा दक्षिण नगर निगम की ओर से तलवंडी सेक्टर चार स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के पुस्तकालय एवं योग भवन परिसर में इंदिरा रसोई शुरू करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। स्थानीय लोगों ने बैठक कर निर्णय किया है कि किसी भी सूरत में मंदिर परिसर में इंदिरा रसोई संचालित नहीं करने देंगे। इस संबंध में निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ को ज्ञापन देकर निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। तलवंडी क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का एक प्रतिनिधिमण्डल पूर्व पार्षद विवेक राजवंशी की अगुवाई में शुक्रवार को आयुक्त को ज्ञापन देकर इंदिरा रसोई सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संचालित नहीं करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में कहा कि मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। साथ ही, जो पुस्तकालय व वाचनालय संचालित है, इसका भी लोग लाभ उठा रहे हैं। इंदिरा रसोई संचालित करने से सारी व्यवस्था खराब हो जाएगी और गंदगी फैली रहेगी। इससे कॉलोनी का माहौल ही खराब हो जाएगा। इसलिए इंदिरा रसोई अन्यत्र चालू की जाए। आयुक्त से भेंट करने के बाद प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को भी ज्ञापन देकर अपनी भावना से अवगत करवा दिया है। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष केदार गुप्ता, पूर्व पार्षद अमोलक देवी, शकुंतला देवी, ऊषा देवी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ललित चितौड़ा सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.