जेल में डालने की धमकी देने वाला पुलिस उप निरीक्षक खुद जेल में बंद हो गया

रिश्वत के आरोपी बारां के पुलिस उप निरीक्षक को जेल भेजा

<p>जेल में डालने की धमकी देने वाला पुलिस उप निरीक्षक खुद जेल में बंद हो गया</p>
कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए पुलिस उप निरीक्षक सीताराम मीणा को एसीबी कोर्ट कोटा में पेश किया, जहां उसे 12 मार्च तक जेल भेज दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के खटावदा गांव निवासी जगदीश माली (24) ने शिकायत दी थी कि बारां सदर थाना क्षेत्र के चौकी भैरूपुरा निवासी रिश्तेदार धनराज व जगदीश तथा दूसरे पक्ष के रामस्वरूप गुर्जर के बीच बाड़े में पत्थर डालने को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में क्रॉस केस दर्ज है, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से दोबारा मारपीट की गई। इस मामले में मारपीट नहीं करने तथा परेशान नहीं करने के लिए आरोपी सब इंस्पेक्टर सीताराम मीणा पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी उप निरीक्षक दो हजार रुपए की घूस पहले ले चुका था और तीन हजार की घूस और देने के लिए दबाव बना रहा था। रिश्वत नहीं देने पर जेल में डालने तक की धमकी दे रहा है। मीणा की धमकियों से परेशान होकर ही परिवादी ने एसीबी का रूख किया था। परिवाद देते हुए कहा कि वह घूस नहीं देना चाहता है,भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को सबक सिखाना चाहता है। इसके बाद एसीबी ने ट्रेप किया था। आरोपी को गुरुवार को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.