कोटा

पांच हजार की रिश्वत लेते हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

पुलिस चौकी के सामने ली घूस की राशि

कोटाJan 13, 2021 / 11:23 pm

mukesh gour

पांच हजार की रिश्वत लेते हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

बारां. एसीबी बारां की टीम ने बुधवार को राजस्थान आवासन मंडल के कनिष्ठ सहायक को मकान की एनओसी देने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने रिश्वत की राशि शहर के तेल फैक्ट्री क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी के सामने ही परिवादी की कार में ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।
read also : चायनीज मांझा बेचने पर हो सकती है जेल
एसीबी के सीआई ज्ञानचन्द मीणा ने बताया कि परिवादी शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश वर्मा के परिवार के नाम झालावाड़ रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान नम्बर 45-46 आवंटित हुआ था। परिवादी की ओर से नियमानुसार उसकी किश्त जमा कराई गई। इसके बाद एनओसी की मांग करने पर बारां स्थित आवासन मंडल कार्यालय के कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्र कुमार शर्मा निवासी नाकोडा कॉलोनी बारां ने पांच हजार रुपए की मांग की। इसके बाद परिवादी ने 23 दिसम्बर को एसीबी को शिकायत की। शिकायत का गत 23 दिसम्बर को सत्यापन कराया गया। इसके बाद वह राशि लेने को लेकर टालमटोल करता रहा। उसके बाद बुधवार शाम को आरोपी ने फोन कर परिवादी ओमप्रकाश को पैसे लेकर तेलफैक्ट्री रोड पर बुलाया। परिवादी स्वयं की कार लेकर पहुंचा तो आरोपी शैलेन्द्र पुलिस चौकी के सामने परिवादी की कार में बैठ गया तथा रिश्वत की राशि लेकर जैकेट के अन्दर जेब में रख ली थी। इस दौरान पहले से सीआई ज्ञानचन्द मीणा के नेतृत्व में मौजूद एसीबी की टीम ने उसे पांच हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए धर दबोचा।

Home / Kota / पांच हजार की रिश्वत लेते हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.