कोटा

कोर्स कम करने की जगह परीक्षा पैटर्न बदलेगा कोटा विवि

कोर्स कटौती के बदले कोटा विश्वविद्यालय अब परीक्षा पैटर्न बदलेगा। कोटा विवि प्रशासन ने इसके संकेत दिए है। परीक्षा का समय कम बचा है और विद्यार्थियों को तैयारी करनी है। इसके चलते अब परीक्षा पैटर्न बदलने का निर्णय किया है।
 

कोटाFeb 27, 2021 / 02:07 pm

Abhishek Gupta

कोर्स कम करने की जगह परीक्षा पैटर्न बदलेगा कोटा विवि

पेपर का समय भी कम होगा- विद्यार्थियों पर नहीं पड़ेगा भार
कोटा. कोर्स कटौती के बदले कोटा विश्वविद्यालय अब परीक्षा पैटर्न बदलेगा। कोटा विवि प्रशासन ने इसके संकेत दिए है। परीक्षा का समय कम बचा है और विद्यार्थियों को तैयारी करनी है। इसके चलते अब परीक्षा पैटर्न बदलने का निर्णय किया है। कोटा विवि के कुलसचिव डॉ. आरके उपाध्याय ने बताया कि कोर्स कटौती की जगह अब परीक्षा पैटर्न में बदलाव करेंगे। पेपर में सवाल कम करेंगे। इससे पेपर भी हो जाएंगे और विद्यार्थियों पर भार भी नहीं पड़ेगा। साक्षात्कार के समय कई बार सिलेबस को भी देखा जाता है। विद्यार्थियों ने कोर्स कौन-कौन से पढ़े है। यदि सिलेबस कम कर दिया जाएगा तो आगे जाकर विद्यार्थियों को परेशानी आएगी। ऐसे में परीक्षा पैटर्न में ही बदलाव का निर्णय किया गया। इसके लिए विवि प्रशासन कुलपति की अध्यक्षता में बैठक कर चुका है। इस पर कुलपति ने सहमति प्रदान कर दी है।
अब ऐसा होगा परीक्षा पैटन…
परीक्षा पैटर्न में जैसे बीए बीएससी में एबीसी तीन सेक्शन आते हैं।
ए- सेक्शन में पहले विद्यार्थियों को 10 सवाल हल करने होते थे
अब उनमें से केवल 6 ही हल करने होंगे।
बी-सेक्शन में पहले 10 में से 5 सवाल हल करने होते थे – अब केवल तीन ही करने होंगे।
सी-सेक्शन में पहले चार प्रश्नों में से दो करने रहते थे।
अब केवल एक ही सवाल विद्यार्थियों को करना होगा।
– बीएड, एमएड में 70 प्रतिशत ही सवाल आएंगे
– पेपर का समय भी 2 घंटे का होगा।

Home / Kota / कोर्स कम करने की जगह परीक्षा पैटर्न बदलेगा कोटा विवि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.