कोटा

कोटा में दबंगों ने सरकारी भूमि पर काट दी कॉलोनी

नगर विकास न्यास ने अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई तो राजनीतिक पहुंच वालों ने अधिकारियों को धमकाया। पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण।

कोटाJul 30, 2020 / 10:12 am

Jaggo Singh Dhaker

रथकांकरा क्षेत्र में 8 करोड़ की जमीन पर किया था अतिक्रमण

कोटा. शहर के नगरीय क्षेत्र की सीमा में दबंगों की ओर से राजनीतिक संरक्षण में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना नई बात नहीं रही। हाल ही में नगर विकास न्यास की जमीन पर दबंगों की ओर से कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। रथकांकरा क्षेत्र में न्यास की करीब 23.5 बीघा जमीन पर कॉलोनी काट दी गई। जब न्यास ने अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई तो राजनीतिक पहुंच वालों ने अधिकारियों को धमकाया। अधिकारियों से कहा, मौजूदा सरकार जाने वाली है और हमारा राज आ रहा है, इसलिए ऐसी होशियारी मत दिखाओ जो भारी पड़े। इसके बाद भी अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बुधवार को ग्राम रथकांकरा में स्थित न्यास की लगभग 23.5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस भूमि की बाजार कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है। न्यास की इस भूमि पर रथकांकरा में अनुमोदित नन्दनी नगर योजना के विकासकर्ताओं ने अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने इस भूमि को आवासीय योजना क्षेत्र में मिला लिया था। न्यास ने इस जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्यवाही में उप सचिव चन्दन दुबे, तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र और पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुलिस निरीक्षक संदीप विश्नोई भी मौके पर मौजूद रहे।

Home / Kota / कोटा में दबंगों ने सरकारी भूमि पर काट दी कॉलोनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.