ऋतिक रोशन ने कोटा के इन दोस्तों को कहा शुक्रिया, बोले ये गिफ्ट कभी नहीं भूल सकता

यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना…
 

<p>ऋतिक रोशन ने कोटा के इन दोस्तों को कहा शुक्रिया, बोले ये गिफ्ट कभी नहीं भूल सकता</p>
कोटा. 1 व 2 फरवरी को कोचिंग सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल कोटा कार्निवल, केवल यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सुनहरी यादें ही नहीं छोड़ गया इसकी चर्चा मुंबई तक हो रही है। दरअससल कार्निवल की सेलेब्रिटी नाइट में मशहूर संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने परफॉर्म किया था। शेखर ने कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया था, इस वीडियो में लाखों विद्यार्थी 1981 में रिलीज हुई फिल्म याराना का मशहूर गीत ‘यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कोटा के मेरे प्यारे दोस्तों को मेरी , मेरे पिता और चाचा राजेश रोशन की ओर से बहुत सारा प्यार। इसने हमारे दिल को छू लिया। मेरे दोस्त शेखर को इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद ।
1981 में आई थी याराना फिल्म
महानायक अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेता अमजद खान की दोस्ती पर बनी इस फिल्म को राकेश रोशन ने बनाया था। ऋतिक रोशन के चाचा और संगीतकार राजेश रोशन ने फिल्म में संगीत दिया था। यही वजह है कि ऋतिक ने इसे अपनी वॉल पर शेयर किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.