कोटा

भारी बरसात से हालात विकट, पार्वती नदी के उफान ने रेकॉर्ड तोड़ा

पार्वती नदी में 201 मीटर तक पानी आने पर चेतावनी जारी कर दी जाती है और 202 मीटर के स्तर पर पानी आते ही खतरे के हालात बन जाते हैं। पार्वती नदी में वर्ष 1996 में सबसे ज्यादा 207.55 मीटर अधिकतम जल स्तर मापा गया। इसके बाद अब यह स्तर 208 मीटर के पार चला गया है।

कोटाAug 04, 2021 / 03:46 am

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोटा जिले में भारी बरसात का दौर जारी है। हालत ऐसे हो गए हैं जैसे यहां बादल फट गया हो। पार्वती नदी में पानी आवक ने इस साल पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे खातौली क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए। यहां पार्वती नदी में 201 मीटर तक पानी आने पर चेतावनी जारी कर दी जाती है और 202 मीटर के स्तर पर पानी आते ही खतरे के हालात बन जाते हैं। पार्वती नदी में वर्ष 1996 में सबसे ज्यादा 207.55 मीटर अधिकतम जल स्तर मापा गया। इसके बाद मंगलवार को शाम 6 बजे नदी का स्तर खतरे का निशान पार करते हुए 207 मीटर तक पहुंच गया। इसके कुछ घंटों बाद यह स्तर 208 मीटर तक पहुंच गया जो इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है। देर रात नदी में पानी की आवक और ज्यादा बढ़ गई। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने फील्ड में जाकर हालत देखे तो उन्हें जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती नदी में जल प्रवाह के स्तर ने अब तक के सारे रेकॉड तोड़ दिए। जिले में इस सीजन में अब तक कुल 5357 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार शाम पांच बजे तक खातौली में सबसे ज्यादा 973 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा पीपल्दा 903 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पूरी रात पानी बरसता रहा। बुधवार तडक़े तक तेज पानी बरसा। इससे हालात विकट हो गए। खातौली क्षेत्र में पानी भरने के कारण काफी लोग फंस गए। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि खतौली क्षेत्र में एसडीआरफ की मदद से रात 10 बजे तक 27 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इटावा क्षेत्र में बुधवार को एक और एसडीआरएफ की टीम पहुंचेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.