कोटा

थोक फल सब्जीमंडी में फायर, फल व्यापारी ने छिपकर बचाई जान

कोटा. कोटा थोक फल सब्जीमंडी में सोमवार सुबह बाइक सवार युवकों ने एक फल व्यापारी की दुकान पर लगातार 5-6 फायर किए। व्यापारी व दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने छुपकर जान बचाई। सूचना पर गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार व उपाधीक्षक अंकित जैन, एएसपी प्रवीण जैन मौके पर पहुंचे।

कोटाJun 14, 2021 / 06:02 pm

Deepak Sharma

थोक फल सब्जीमंडी में फायर, फल व्यापारी ने छिपकर बचाई जान

कोटा. कोटा थोक फल सब्जीमंडी में सोमवार सुबह बाइक सवार युवकों ने एक फल व्यापारी की दुकान पर लगातार 5-6 फायर किए। व्यापारी व दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने छुपकर जान बचाई। सूचना पर गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार व उपाधीक्षक अंकित जैन, एएसपी प्रवीण जैन मौके पर पहुंचे।
व्यापारी कैलाश मीणा ने पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे फल सब्जीमंडी बंद होने के बाद दुकान में बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे। करीब 11 बजे दो बाइकों पर छह युवक आए। एक बाइक दुकान से दूर मस्जिद के पास खड़ी हो गई और एक बाइक पर सवार युवक दुकान से करीब 15-20 मीटर दूर सड़क पर आकर रुके।
एक युवक ने गाली गलौच करते हुए मेरे बारे में पूछा। इसी दौरान बाइक से एक युवक नीचे ऊतरा और उसने दुकान पर 5-6 फायर कर दिए। हमने दुकान में छिपकर जान बचाई। फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने दूर मस्जिद के पास खड़े अपने अन्य तीनों साथियों को बुलाया और फरार हो गए। फायरिंग की घटना व्यापारी की दुकान, मंडी परिसर में अन्य दुकानों व मस्जिद पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए शहर में नाकाबंदी करवाई है।

Home / Kota / थोक फल सब्जीमंडी में फायर, फल व्यापारी ने छिपकर बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.