कोटा

पुलिस को चकमा देकर भागा डोडा चूरा तस्कर, तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

रावतभाटा. जावदा थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में रिमांड पर चल रहा एक आरोपी गुरुवार सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फ रार हो गया। चित्तौडगढ़़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया।

कोटाAug 13, 2020 / 11:50 pm

Deepak Sharma

पुलिस को चकमा देकर भागा डोडा चूरा तस्कर, तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

रावतभाटा. जावदा थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में रिमांड पर चल रहा एक आरोपी गुरुवार सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फ रार हो गया। चित्तौडगढ़़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय ने बताया कि इस मामले में एसपी दीपक भार्गव ने जावदा थाने के हेड कांस्टेबल भारत सिंह, कांस्टेबल मनीश कुंतल व ओमप्रकाश को निलम्बित कर दिया। वहीं फ रार आरोपी भाडाकुंडी निवासी राजू गुर्जर के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। आरोपी की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस टीम भेजी है। जानकारी के अनुसार जावदा थाने में हवालात के अभाव में पुलिसकर्मी आरोपी राजू गुर्जर को शौच के लिए लेकर गए थे। आरोपी सुलभघर के पीछे की दीवार फांदकर फरार हो गया।
गौरतलब है कि 6 अगस्त को भैंसरोडगढ़ पुलिस ने लोठियाना बस स्टैड पर नाकाबंदी तोड़कर भागते आरोपी राजू गुर्जर, नेमीचंद गुर्जर, विक्रमसिंह, जसराज गुर्जर व इमरान को पीछा करके गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पिकअप वाहन में भरा 4 क्विंटल 58 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा, रैकी कर रही दो कार समेत एक बाइक बरामद की थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को चित्तौडगढ़़ एनडीपीएस न्यायालय में पेश कर दस दिन के रिमांड पर लिया था।

Home / Kota / पुलिस को चकमा देकर भागा डोडा चूरा तस्कर, तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.