डेंगू की रफ्तार हुई तेज, 56 दिन में 1 हजार पार

डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत चल रही एंटी लार्वा गतिविधियों के तहत चिकित्सा विभाग की 817 टीम ने कोटा में 19028 घरों का सर्वे किया। इस दौरान घरों में लार्वा मिलने पर 101 मकान मालिकों को नोटिस थमाए। डेंगू दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है।
 

कोटा. बारिश के बाद कोटा जिले में डेंगू कहर ढा रहा है। हालात यह है कि चिकित्सा विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। डेंगू दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। डेंगू के चलते सभी सरकारी व निजी अस्पताल फुल चल रहे हैं। कई मरीजों को अस्पतालों में बेड नसीब नहीं हो रहे है। कई मरीजों को बैंचों पर ही उपचार करवाना पड़ रहा है। जब कम केस थे तो एंटी लार्वा एक्टिविटी और साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया और मच्छर पनपते गए और अब हालात ऐसे हो चुके है कि डेंगू अनियंत्रित हो चुका है। कोटा जिले में अगस्त के 15 दिनों में डेंगू के मात्र 19 केस थे, लेकिन उसके बाद बीते 56 दिनों में केस 1 हजार पार हो चुके हैं। सितम्बर में 320 डेंगू केस सामने आए हैं और अक्टूबर के 26 दिनों में 700 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत चल रही सघन एंटी लार्वा गतिविधियों के तहत चिकित्सा विभाग की 817 टीम ने 19028 घरों का सर्वे किया। इस दौरान घरों में लार्वा मिलने पर 101 मकान मालिकों को नोटिस थमाए। सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि दलों ने घरों में 37745 पानी के जल पात्रों की जांच की तो 642 जल पात्रों में लार्वा मिला।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.