Kota : कहीं लगाया, कहीं हटाया कर्फ्यू

प्रभावित इलाकों में 31 मई सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लगाया
 

कोटा. कोरोना रोकथाम के लिए जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित 1-एल-29, संजय नगर के मकान को केन्द्र बिन्दु मानकर, जवाहर नगर के मकान नम्बर ए-388 तलवंडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानकर, दादाबाड़ी में स्थित सराधना दूध डेयरी के सामने वाली गली, शिवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानकर व गुमानपुरा में कन्या छात्रावास के पीछे कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानकर उसके चारों ओर के प्रभावित क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर 31 मई सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लगाया।
रामपुरा क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए करना पड़ रहा रतजगा

रेल्वे कॉलोनी के चिह्नित क्षेत्रों से कफ्र्यू हटाया
जिला मजिस्ट्रेट ने रेलवे कॉलोनी के चिह्नित स्थान प्रताप कॉलोनी शिव मंदिर के पीछे आलोक स्कूल के पास की गली को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के 100 मीटर क्षेत्र में कफ्र्यू हटाया।

11 मरीज हुए स्वस्थ

कोटा. कोविड अस्पताल से शुक्रवार को कोरोना के 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि 7 पुरुष व 4 महिलाओं को डिस्चार्ज किया। इनमें साजीदेहड़ा निवासी 25 वर्षीय, पाटनपोल 22 वर्षीय, विज्ञान नगर 37 वर्षीय, अमन कॉलोनी 54 वर्षीय, नगर निगम कॉलोनी 47 वर्षीय, गुमानपुरा 43 वर्षीय व छावनी 35 वर्षीय पुरुष, अमन कॉलोनी की 40, छह साल की बालिका, चन्द्रघटा की 45 वर्षीय व साजीदेहड़ा की 20 वर्षीय महिला शामिल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.