कोविड वैक्सीनेशन : कोटा में 3 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन

शहर की 46 साइट पर आयोजित हुए सेशन

<p>कोविड वैक्सीनेशन : कोटा में 3 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन</p>
कोटा. जिले में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा सोमवार को 3 लाख के पार पहुंच गया। सोमवार को शहर की 46 साइट पर आयोजित हुए सेशन में 5541 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। इसी के साथ 16 जनवरी को शुरुआत से लेकर अब तक 87 दिनों में आयोजित 4738 सेशन में निर्धारित विभिन्न श्रेणियों के 3 लाख 546 लाभार्थियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
वहीं, 39066 लाभार्थी दूसरी डोज भी लगा चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि सोमवार को पहली डोज लगवाने वालों में 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3531 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के 1976 वरिष्ठ नागरिक, 21 छूटे हैल्थ वर्कर्स व 13 फ्रं टलाइन वर्कर्स शामिल रहे। वहीं, दूसरी डोज 32 हैल्थ वर्कर्स, 29 फ्रं टलाइन वर्कर्स, 45 से 60 वर्ष आयु के 180 व्यक्ति, 689 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई।

आज 98 साइट पर आयोजित होंगे सेशन
सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को 36 शहरी व 62 ग्रामीण कुल 98 साइट पर सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें मण्डल रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई डिस्पेंसरी-3, एसएसबी ब्लॉक, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, आईएमए हॉल, जिला अस्पताल रामपुरा, मैत्री हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही रिद्दि-सिद्दि रेजीडेंसी डकनिया स्टेशन रोड, गोदावरी धाम, रंगबाड़ी बालाजी, गुरुद्वारा बडग़ांव में सेशन आयोजित होंगे। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हैल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.