कोटा

कोटा मे 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, युवा भी हो रहे शिकार

मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में 10 और दोपहर को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोटाJun 02, 2020 / 06:24 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा मे 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, युवा भी हो रहे शिकार

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण (Corona ) लगातार जारी है। लॉकडाउन-4 लागू होने बाद संक्रमण तेजी से फैला है। मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में 10 और दोपहर को आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉट स्पॉट छावनी इलाके में हालात चिंताजनक है। छावनी ने शहर के सभी हॉट स्पॉट मरीजों की संख्या का अनचाहा रेकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 490 हो गया है।
यह भी पढ़ें
कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने
वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार

सुबह आए पॉजिटिव मरीज
58 वर्षीय महिला, तलवंडी
17 वर्षीय पुरुष, मच्छी मार्केट चिश्ती पाड़ा
12 वर्षीय किशोर, विज्ञान नगर
30 वर्षीय पुरुष ,छावनी
37, 63,64, 70 वर्षीय पुरुष टीचर्स कॉलोनी
7 वर्षीय व 56 वर्षीय महिला टीचर्स कॉलोनी

दोपहर को आई रिपोर्ट
60 वर्षीय पुरुष छत्रपुरा तालाब
21 वर्षीय पुरुष बरड़ा बस्ती अनंतपुरा
65 वर्षीय महिला कोटड़ी

————————READ MORE—————————-

पुलिस को नहीं मिले दस्तावेज, इसलिए आगे नहीं बढ़ी जांच

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती लालचंद मालव की तड़प-तड़पकर मौत के मामले में पुलिस मृतक के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के बाद अभी दस्तावेज जुटाने में जुटी है। तीन दिन में भी पुलिस को उपचार का रेकॉर्ड नहंीं मिल पाया है। इसलिए जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।मृतक लालचंद के भाई की ओर से महावीर नगर थाने में चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

कोटा में आई खुशियां, गदगद हुए मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों को बधाई

वहीं दूसरे पक्ष चिकित्सालय प्रशासन की ओर से अधीक्षक डॉ. सी.एस. सुशील की ओर से वीडियो बनाने वाले रोगी व उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की जांच भी आगे नहीं बढ़ी है। जांच अधिकारी राजूलाल ने बताया कि मामले के बारे में तथ्य जुटा रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ बता सकेंगे। फिलहाल बयान लेने व तथ्य जुटाने का कार्य चल रहा है। उधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सी.एस सुशील को लापरवाही पर नोटिस मिलने के बाद अभी तक जवाब तक नहीं दिया है।

Home / Kota / कोटा मे 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, युवा भी हो रहे शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.