कोटा

1 जून से ये 10 स्पेशल ट्रेनें कोटा मंडल होकर चलेगी

छह जोड़ी ट्रेनें नियमित चलेंगी
 

कोटाMay 30, 2020 / 01:25 am

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. आगामी एक जून से कोटा मंडल से 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें से छह जोड़ी ट्रेनें नियमित चलेंगी। मुंबई-अमृतसर-मुंबई स्पेशल, बान्द्रा-अमृसर-बान्द्रा स्पेशल, मुंबई-जयपुर-मुंबई स्पेशल, निजामुद्दीन-उदयपुर-निजामुदद्ीन स्पेशल, कोटा-निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल, बान्द्रा-गोरखपुर, मुजफ्फरपुर-बान्द्रा स्पेशल ट्रेनों का संचालन नियमित होगा। इसी तरह बान्द्रा-गाजीपुर स्पेशल सप्ताह में दो दिन सोमवार-शनिवार को चलेगी। गाजीपुर-बान्द्रा स्पेशल सोमवार और बुधवार को चलेगी। अहमदाबाद-निजामुद्द्ीन स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
Read more : पोते के बाद दादा भी संक्रमित, आरटीओ कर्मचारी मिला पॉजिटिव

रेलवे 60 हजार तक पहुंचाएगा दवा
आयुष मंत्रालय की सिफारिश के बाद कोटा मंडल के रेलकर्मचारी और परिजनों को केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति की ओर से हैम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का वितरण किया जाएगा। आयुष मंत्रालय की सिफारिश के अनुसार यह दवा कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में दी जा सकती है। रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया रेलकर्मी और परिजनों को मिलाकर करीब 60 हजार लोगों तक इस दवा को पहुंचाया जाएगा।

Home / Kota / 1 जून से ये 10 स्पेशल ट्रेनें कोटा मंडल होकर चलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.