कोरोना की रफ्तार: चार माह पर भारी पड़े ये 13 दिन

कोटा. अनलॉक-3 में कोरोना का वायरस बेकाबू हो चुका है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। कोटा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3500 से पार हो चुका है। वायरस की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 अप्रेल से जुलाई तक 116 दिन में 1726 कोरोना संक्रमित मिले थे। अगस्त में आंकड़ा बढ़कर 3548 तक जा पहुंचा है।

<p>कोरोना का कहर : कोटा जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3500 से पार</p>
https://www.patrika.com/tags/corona-virus/
कोटा. अनलॉक-3 में कोरोना वायरस ( corona virus ) बेकाबू हो चुका है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। कोटा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3500 से पार हो चुका है। वायरस की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 अप्रेल से जुलाई तक 116 दिन में 1726 कोरोना संक्रमित मिले थे। अगस्त में आंकड़ा बढ़कर 3548 तक जा पहुंचा है। यानी इन 13 दिनों में 1779 और नए मरीज मिले हैं। यानी औसत रोज 136 लोग संक्रमित हो रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन संक्रमण की चेन तोड़ पाने में सफल नहीं हो पा रहा।
आंकड़ों से समझे स्थिति
अप्रेल में 24 दिन में 197 मरीज- प्रतिदिन 8 रोगी
मई में 31 दिन में 269 केस- प्रतिदिन 8 रोगी
जून में 30 दिन में 203 केस- प्रतिदिन 6 रोगी
जुलाई में 31 दिन में 1057 केस- प्रतिदिन 34 रोगी
यानी 116 दिन में 1726 केस- प्रतिदिन 14 मरीज
अनलॉक: 3
1 से 13 अगस्त तक 1779 नए केस- औसत 136 रोगी

मौतों से डरा रहा कोरोना
शहर में कोरोना से लगातार मौतें होती जा रही है। अगस्त में अब तक कोरोना से 28 मरीजों की सांसे थम गई। जबकि पहले चार महीनों में 36 मरीजों ने दम तोड़ा था।
न मरीजों का पता, न कफ्र्यू का
कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे कफ्र्यू का असर नहीं दिख रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से मॉनिटरिंग नहीं होने से कोरोना पॉजिटिव मरीज बाजारों में घूम रहे है। ये संक्रमण बढ़ा रहे हैं।
इनका यह कहना
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 1096, जिले में क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 551 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए है। वहीं आइसोलेशन वार्ड में कोटा जिले के 166 मरीज भर्ती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.