रिश्वत के मामले में राजस्थान में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, कोटा के युवक को पकड़ा

जयपुर. विभागीय कार्रवाई में रेल अधिकारी के पक्ष में बयान देने के बदले शिकायतकर्ता ही रिश्वत मांग रहा था। ऐसे शिकायतकर्ता को सीबीआइ टीम ने बुधवार को पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते कोटा निवासी युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले कन्सेंट वापस लिए जाने के बाद सीबीआइ की प्रदेश में यह पहली कार्रवाई है।

<p>कोटा के युवक ने जयपुर में रेल अधिकारी से मांगी रिश्वत, सीबीआई ने पकड़ा </p>
जयपुर. विभागीय कार्रवाई में रेल अधिकारी के पक्ष में बयान देने के बदले शिकायतकर्ता ही रिश्वत मांग रहा था। ऐसे शिकायतकर्ता को सीबीआइ टीम ने बुधवार को पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते कोटा निवासी युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले कन्सेंट वापस लिए जाने के बाद सीबीआइ की प्रदेश में यह पहली कार्रवाई है।
रंगे हाथ गिरफ्तार शालू खान कोटा निवासी है। उसने रेलवे के एक बुकिंग काउंटर पर बैठने वाले निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर रेल प्रशासन ने कर्मचारी के खिलाफ मई माह में विभागीय कार्रवाई शुरू की। विभागीय कार्रवाई शुरू होने के साथ जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता शालू खान को बयान के लिए बुलाया। बयान का नोटिस आते ही शालू ने आरोपी रेल अधिकारी से सम्पर्क किया। उसने अधिकारी के पक्ष में बयान देने के लिए रिश्वत मांगी। पंद्रह हजार रुपए में वह पक्ष में बयान देने के लिए तैयार हो गया।
सीबीआइ ने कार्रवाई से पहले राज्य सरकार से मांगी इजाजत
रेल अधिकारी ने रिश्वत देने की बजाय मामले में कार्रवाई करना उचित समझा। उन्होंने तत्काल सीबीआइ में शिकायत की। उल्लेखनीय है कि केन्द्र से विवाद होने पर कांग्रेस शासित कुछ राज्यों ने सीबीआइ को दी जाने वाले कन्सेंट (सहमति) वापस ले ली थी। इसमें राजस्थान भी शामिल था। ऐसे में सीबीआइ को सीधे कार्रवाई का अधिकार नहीं है। सीबीआइ ने कार्रवाई करने से पहले राज्य सरकार से इजाजत मांगी। राज्य सरकार ने मामले में तत्काल इजाजत जारी कर दी। इसके बाद सीबीआइ ने ट्रैप कार्रवाई शुरू की।
पार्किं ग स्टैंड पर पकड़ा रंगे हाथों
आरोपी शालू खान रिश्वत की राशि लेने के लिए कोटा से जयपुर आया। उसने रेल अधिकारी को रुपए लेकर हसनपुरा की तरफ स्थित पार्र्किंग की ओर बुलाया। वहां सीबीआइ टीम पहले से ही तैयार थी। पंद्रह हजार रुपए की राशि स्वीकार करते ही सीबीआइ ने शालू खान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ उसे गुरुवार को सीबीआइ मामलात की विशेष अदालत में पेश करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.