कोरोना से बचो, नहीं तो रेलगाड़ी के डिब्बों में पड़ सकता है रहना

कोटा में कोरोना समर्पित अस्पतालों में संसाधनों की कमी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आइसोलेशन कोचों के लिए डीआरएम से चर्चा की है। कोटा में 16 आइसोलेशन कोच उपलब्ध हैं।

कोटा. कोरोना वायरस का संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उतनी ही तेजी से मेडिकल कॉलेज के संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमितों को ट्रेनों के कोचों में आसाइलेट किया जा सकता है। इसको लेकर 9 अप्रेल 2021 को लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बताया कि मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे के कारण न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर दबाव बढ़ गया है। ऐसे में आपात स्थिति में मरीजों को आइसोलेट करने के लिए रेलवे कोच की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भी बात की है। डीआरएम ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताया कि फिलहाल कोटा में 16 आइसोलेशन कोच उपलब्ध हैं। बिरला ने कहा कि आवश्यकता महसूस होने पर रेल मंत्री से बात कर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जानी चाहिए। कोटा मे पिछले साल 32 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए थे, इनमें से कुछ कोच नई दिल्ली में जरूरत पडऩे पर कोरोना रोगियों को आइसोलेट करने के लिए भेज दिया दिया था। इन कोचों में अस्पताल के वार्ड तर्ज पर तैयार किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.