एलन ने 58 दिनों में 3 लाख 65 हजार भोजन पैकेट बांटे

कोटा से अधिकांश कोचिंग स्टूडेंट सकुशल घर पहुंच चुके हैं
 
 
 

कोटा. कोविड-19 के खतरे के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में 23 मार्च से एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुरू की गई आहार सेवा का संकल्प मंगलवार को पूर्ण हो गया। कॅरियर सिटी के साथ केयर सिटी की भावना को चरितार्थ करते हुए ‘कोटा में कोई कोचिंग स्टूडेंट भूखा नहीं रहे,’ इस संकल्प को लेकर शुरू की पहल के तहत कोटा में रहने वाले एलन व अन्य कोचिंग स्टूडेंट्स को सुबह-शाम हॉस्टल व पीजी में भोजन पहुंचाया गया।
ईद की नमाज के लिए समाज ने जारी की गाइडलाइन

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी के निर्देशन में शुरू हुए इस सेवा के संकल्प के तहत 58 दिनों में 3 लाख 65 हजार भोजन पैकेट का वितरण किए। कोचिंग स्टूडेंट्स, जरूरतमंद आमजन व मजदूरों को किया गया। माहेश्वरी ने बताया कि कोटा से अधिकांश कोचिंग स्टूडेंट सकुशल घर पहुंच चुके हैं,। वहीं लॉकडाउन-4 की घोषणा के बाद सशर्त बाजार खोलने की अनुमति भी दी गई है। व्यवस्थाओं में हुए इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए ही सेवा के इस संकल्प को यहीं विराम देने का निर्णय लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.