कोरीया

Breaking: गुफा धसकने से मादा भालू और उसके शावक की दबकर मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Bears death: एक शावक की बच गई जान, बचा शावक बस्ती की ओर न पहुंचे, इसकी निगरानी कर रहा वन विभाग

कोरीयाAug 13, 2020 / 08:02 pm

rampravesh vishwakarma

Bear death and funeral

बैकुंठपुर. गुफा में अपने दो शावकों के साथ मादा भालू रहती थी। इसी बीच गुरुवार को अचानक गुफा ढह गया और उसमें दबकर मादा भालू व उसके एक शावक की मौत (Bears death) हो गई। जबकि दूसरा शावक बच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा भालू तथा उसके 6 माह के शावक का अंतिम संस्कार किया।

कोरिया वनमण्डल के बडग़ांव जंगल के गढ़ पहाड़ की गुफा धसकने से गुरुवार को मादा भालू व उसके एक नर शावक की मौत हो गई। वनपरिक्षेत्राधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गुफा में एक मादा भालू व दो शावक रहते थे। गुफा धसकने से मादा भालू व एक नर शावक (उम्र 6 माह) की मौत (Bears death) हो गई है।
वहीं एक शावक बच गया। मामले में ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिलने के बाद वन अमला पहुंचा और पीएम कराने के बाद जंगल में दाह-संस्कार करा दिया गया है। वन अमला व ग्रामीणों ने लगातार बारिश होने के कारण रात को गुफा धसकने का अनुमान लगाया है।

दूसरे दल से मिल जाएगा दूसरा शावक
वन विभाग के अनुसार बडग़ांव क्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक होने के कारण दूसरा शावक अन्य भालुओं से मिल जाएगा। फिर भी वन अमला निगरानी में जुटा है, ताकि वह भटक कर बस्ती की ओर न पहुंच जाए।

Home / Koria / Breaking: गुफा धसकने से मादा भालू और उसके शावक की दबकर मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.