WEST BENGAL WEATHER-कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में राहत तो उत्तर में आफत

बारिश आज से कम होने की संभावना, मौसम विभाग ने कहा,–निम्न दबाव क्षेत्र बिहार स्थानांतरित

<p>WEST BENGAL WEATHER-कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में राहत तो उत्तर में आफत</p>
BENGAL WEATHER NEWS-कोलकाता। महानगर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात का दौर बुधवार को भी जारी रहा। हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम रही। महानगर समेत कई जगहों पर बुधवार सुबह और शाम तक थोड़ी-थोड़ी देर रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई। उधर दक्षिण बंगाल के लोगों को जहां बारिश से कुछ राहत मिली तो उत्तर बंगाल में आफत बन गई।अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश कम होने और उत्तर बंगाल में तेज बरसात की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार गुरुवार से बारिश में कमी आएगीजबकि शुक्रवार से शहर के तापमान में और गिरावट का अनुमान है। मौसम कार्यालय के अनुसार कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में हल्की सर्दी महसूस की जाएगी। विभाग के अनुसार दार्जिलिंग के अलावा अगले 24 घंटों में अलीपुरद्वार, उत्तर-दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उत्तरी उड़ीसा के तटों पर बना निम्न दबाव क्षेत्र बिहार की ओर स्थानांतरित हो गया। बिहार और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से 21 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,सिक्किम में गरज के साथ हल्की से भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है।
—–
उधर दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई 26 को

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 अक्टूबर को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 अक्टूबर के आसपास पूरे देश से पूरी तरह विदा हो जाएगा। इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 1975 के बाद से दूसरी सबसे अधिक देरी से हुई थी। आईएमडी के मुताबिक हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के कई हिस्सों में अभी भी सक्रिय है। पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, बंगाल की पूरी उत्तरी खाड़ी, पश्चिम बंगाल के शेष और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के और पीछे हटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पूर्वी हवाओं के आने की संभावना के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के 26 अक्टूबर के आसपास पूरे देश से हटने की संभावना है। 2019 में उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 9 अक्टूबर को हुई थी। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर पश्चिम भारत से आमतौर पर 17 सितंबर को शुरू होती है।…………….
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.