KOLKATA METRO RAIL–नॉन एसी मेट्रो रेक की होगी विदाई, कोलकाता मेट्रो रेलवे का 37वां स्थापना दिवस 24को

प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे जीएम जोशी

<p>KOLKATA METRO RAIL&#8211;नॉन एसी मेट्रो रेक की होगी विदाई, कोलकाता मेट्रो रेलवे का 37वां स्थापना दिवस 24को</p>
KOLKATA METRO-कोलकाता। हिन्दुस्तान की पहली भूमिगत मेट्रो रेलवे कोलकाता मेट्रो रेलवे का 37वां स्थापना दिवस 24अक्टूबर को मनाया जाएगा। मेट्रो रेलवे की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्थापना दिवस के अवसर पर महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के तीसरे प्लेटफॉर्म पर नॉन एसी रेक के अंदर मेट्रो रेलवे के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी 11.30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उस दिन मेट्रो रेलवे नॉन एसी मेट्रो रेक को भी विदाई देगी। इस बार 24 अक्टूबर को कोलकाता मेट्रो रेल के 37वें जन्म दिवस पर आधिकारिक रूप से नॉन एसी रेक को विदा कर दिया जाएगा।मेट्रो रेलवे द्वारा 17.30 बजे महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के तीसरे प्लेटफॉर्म से नोआपारा कारशेड के लिए अंतिम नॉन-एसी मेट्रो रेक को औपचारिक रूप से रवाना किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर 1984 को देश में सबसे पहले कोलकाता में ही अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे की शुरुआत हुई थी। कोलकाता मेट्रो का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। कोलकाता मेट्रो स्टेशनों के नाम बंगाल की अनेक विभूतियों पर रखे गए हैं। मसलन–गिरिश पार्क, जतिन दास पार्क, कवि सुभाष स्टेशन,कवि नजरूल स्टेशन, महानायक उत्तम कुमार स्टेशन, महात्मा गांधी रोड, मास्टरदा सूर्य सेन स्टेशन, नेताजी भवन स्टेशन, शहीद खुदीराम स्टेशन आदि।……..
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.