WEST BENGAL–साथ मिलकर कोरोना—राहत सेवा कार्यों में योगदान समय की मांग–गाड़ोदिया

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन राष्ट्रीय स्थायी समिति की बैठक

<p>WEST BENGAL&#8211;साथ मिलकर कोरोना—राहत सेवा कार्यों में योगदान समय की मांग&#8211;गाड़ोदिया</p>
BENGAL NEWS-कोलकाता. आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में कोरोना पीडि़तों की सेवा हेतु मिलजुलकर यथासम्भव योगदान करना समय की मांग है और हमारा नैतिक दायित्व भी। समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पण मारवाड़ी समाज की परम्परा रही है। प्रसन्नता की बात है कि पूरे देश में सम्मेलन की शाखायें आज तन,मन,धन से संसाधनहीन लोगों की सेवा में लगी हैं। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने वीडियो कांफ्रेंस से आयोजित सम्मेलन की राष्ट्रीय स्थायी समिति की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में यह विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. हरिप्रसाद कानोडिय़ा, वित्तीय समिति के आत्माराम सोंथलिया, संस्कार—संस्कृति चेतना समिति के प्रह्लाद राय गोयनका, विधि—न्यायिक समिति के एडवोकेट नंदलाल सिंघानिया, सेमिनार समिति के शिव कुमार लोहिया, डायरेक्टरी समिति के ओमप्रकाश अग्रवाल, चिकित्सा—सहायता समिति चेयरमैन पवन जालान ने अपनी समितियों की प्रगति के बारे में बताया। राष्ट्रीय उपाध्यक्षों अशोक जालान, डॉ. श्याम सुन्दर हरलालका एवं विजय कुमार लोहिया ने अपने प्रभार के प्रांतों में किए जा रहे सेवाकार्यों के विषय में बताया। राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने बताया कि वर्तमान समय में सम्मेलन के कार्यकलाप मुख्यत कोरोना—राहत सेवाकार्यों पर केन्द्रित हैं।
—-
ये रहे मौजूद
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने वर्तमान परिस्थितियों के आलोक में कोरोना—टीकाकरण एवं सम्बंधित चिकित्सा—सहायता के महत्व पर बल दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम सुरका, संयुक्त महामंत्री सुदेश अग्रवाल, संगठन मंत्री बसंत कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष दामोदर बिदावतका, अरुण प्रकाश मल्लावत, विनोद जैन, पवन बंसल, सुरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश पोद्दार, बिनोद बियाणी, काशी प्रसाद धेलिया आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.