WEST BENGAL-दो डोज लेने के बाद भी कई लोग संक्रमित

पूजा में उड़ी थी कोरोना नियमों की धज्जियां, अब बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता-केएमसी ने अधिकारियों के संग बैठक की

<p>WEST BENGAL-दो डोज लेने के बाद भी कई लोग संक्रमित</p>
BENGAL NEWS-कोलकाता। दुगाü पूजा में लोगों की लापरवाही पर चिकित्सकों व विशेषज्ञों की जताई आशंका आख्रिर सही साबित हो गई। पूजा में खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी। और अब पूजा के खत्म होते ही प्रदेश में बढ़ते संक्रमण ने केएमसी समेत डाक्टरों, प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। दुगाüपूजा खत्म होते ही बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है। चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले समय में संक्रमण मामले और बढ़ेंगे। क्योंकि दुगाüपूजा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिदेüशों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। पूजा के बाद कोलकाता में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सबसे चिंताजनक बात है कि डबल डोज के बाद भी 173 लोग कोरोना संक्रमित थे। कोलकाता में संक्रमित 280 लोगों में से 201 कोरोनरी आटüरी डिजीज के थे। कोलकाता नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग को रिपोटü भेज रही है। उधर राज्य के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को गुरुवार तक कोरोना की पहली डोज लग गई। इसके बावजूद प्रदेश में संक्रमण में इजाफा हो रहा। इसे लेकर केएमसी प्रशासक मंडल सदस्य अतीन घोष ने विभागीय अधिकारियों के संग बैठक की। इसमें केएमसी कमिश्नर विनोद कुमार भी थे। बैठक में प्रदेश में बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई गई जबकि दोनों डोज लेने के बाद जो संक्रमण के शिकार नहीं हुए उनपर नजर रखी जाएगी। कोलकाता समेत पूरे राज्य का कोरोना ग्राफ बढऩे के बाद अब कई मामलों में वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी कई लोग संक्रमित हुए। केएमसी की हालिया रिपोटü ने इसे लेकर चिंता जताई है। रिपोटü के मुताबिक कोलकाता में संक्रमित 163 लोगों में से 120 लोग बिना लक्षण वाले हैं। ४३ में लक्षण पाए गए।स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार की बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में २४ घंटे में ८३३ नए मामले आए। १४ लोगों की जान गई। कुल संक्रमितों की संख्या १५,८३,६४६ और स्वस्थ होने वालों की संख्या १५,५७,०९० थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.