अब सॉल्टलेक में भरभरा कर गिरी पानी की टंकी

– पीएनटी आवासन में गुरुवार की सुबह हुआ हादसा

<p>अब सॉल्टलेक में भरभरा कर गिरी पानी की टंकी</p>

साल्टलेक . बांकुड़ा के बाद अब सॉल्टलेक के सीसी ब्लॉक स्थित पीएनटी आवासन में गुरुवार की सुबह पानी की एक टंकी भरभरा कर गिर गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस, निगम के प्रतिनिधि व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सॉल्टलेक सिटी सेंटर के निकट विधाननगर सीसी ब्लॉक पीएनटी आवासन बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए है। पांच साल से आवासन की हालत जर्जर है। कई निवासी दुर्घटना से आशंकित होकर अन्यत्र चले गए हैं। गुरुवार की सुबह
33 हजार गैलन की क्षमता वाली टंकी भरभरा कर गिर पड़ी। जोरदार आवाज से लोग भयभीत हो गए। जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस पहुंची। मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले बांकुड़ा में भी पानी की टंकी भरभरा कर गिर पड़ी थी। इस बात को लेकर लोगों में खासा आतंक का माहौल है। इस टंकी की मरम्मत का काम पांच सालों से बिल्कुल ही नहीं हो रहा था। कई बार टंकी का हिस्सा टूट टूटकर गिर रहा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.