कोलकाता

बंगाल में कोविड-19: 24 घंटे में 4 की मौत, संक्रमण के 127 नए मामले

प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 197 पर पहुंची-पीडि़तों का आंकड़ा बढ़कर 3459- 24 घंटे में 60 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे

कोलकाताMay 23, 2020 / 10:48 pm

Rajendra Vyas

बंगाल में कोविड-19: 24 घंटे में 4 की मौत, संक्रमण के 127 नए मामले

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में वैश्विक महामारी कोरोना से मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राज्य में अब तक 197 लोगों की मृत्यु हुई है। गत 24 घंटे में कुल 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मरने वालों में कोलकाता और हावड़ा के 2-2 मरीज हैं। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 3,459 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना के कुल 1909 एक्टिव केस हैं। केवल एक दिन में 63 संक्रमण के एक्टिव मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। मेडिकल बुलेटिन में दावा किया गया है कि राज्य में अब तक 1281 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। गत 24 घंटे में 60 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 37.03 फीसदी है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमित पर कोमॉर्बिडिटी से मरने वालों की संख्या 72 पर टिकी हुई है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच भी तेज हो कर दी गई है। राज्य में अब तक कुल 1,29,608 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया गया है। केवल शनिवार (23 मई) को 9009 लोगों के नमूने जांच किए गए। राज्य में सैम्पल टेस्ट की गति प्रति 10 लाख की आबादी पर 1440 व्यक्ति बताई गई है। इधर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुलेटिन में कहा है कि राज्य के विभिन्न सरकारी क्वारेंटीन सेंटरों में फिलहाल 15,193 लोग हैं, जबकि 38,089 लोगों को रिहा कर दिया गया। राज्य में प्रवासी श्रमिकों की वापसी को देखते हुए अब तक कुल 1,76,356 लोगों को होम क्वारेंटीन में रखा गया है। फिलहाल 1,02,268 लोग होम क्वारेंटीन में हैं।

Home / Kolkata / बंगाल में कोविड-19: 24 घंटे में 4 की मौत, संक्रमण के 127 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.