COVID-19 pandemic effect: कोलकाता में आवास की बिक्री 75 प्रतिशत घटी

अप्रिल से जून महीने में कोलकाता में आवास की बिक्री घट कर 25 प्रतिशत पर आई गई है, जो बेंगलुरु और चेन्नई से कम है।

<p>COVID-19 pandemic effect: कोलकाता में आवास की बिक्री 75 प्रतिशत घटी</p>

कोविड-19 के कारण आठ शहरों में 79% घटी आवास की बिक्री
कोलकाता
कोविड-19 महामारी की मार से देश का रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी गहराती जा रही है। वित्त वर्ष 2020 के पहले तीन महीने आवास की मांग में व्यापक गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को जारी रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रोप टाइगर की रियल इनसाइड दूसरी तिमाही 2020 रिपोर्ट के अनुसार अप्रिल से जून महीने में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर में आवास की बिक्री में 79 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान कोलकाता में आवास की बिक्री घट कर 25 प्रतिशत पर आई गई है, जो बेंगलुरु और चेन्नई से कम है। उक्त रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में आवास की बिक्री 75 प्रतिशत घट कर 5268 इकाइयों से 1,317 इकाई पर आ गई, जबकि उक्त अवधि में पुणे में 74 प्रतिशत गिरावट के साथ आवास की माँग 18,581 इकाइयों से घट कर 4,908 इकाई रह गई।
.आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून 2020 के दौरान आवास की मांग में सबसे अधिक हैदराबाद में 86 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। वहां उक्त अवधि में आवास की बिक्री घट कर 1,099 यूनिट हो गई, जबिक पिछले साल के अप्रिल से जून में 8,122 आवास की बिक्री हुई थी। इस अवधि में मुंबई में 85 प्रतिशत की गिरावट के साथ आवास की बिक्री घट कर 4,559 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 29,635 इकाई थी।
इस साल अप्रैल-जून में अहमदाबाद में आवास की बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 1,181 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में आवास की 6,784 इकाई बिकी थीं। इस अवधि में देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आवास की 1,886 इकाईयों की बिक्री के साथ 81 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई, जो एक साल पहले की 9,759 यूनिट्स थी।
इस दौरान बेंगलुरु में 73 प्रतिशत गिरावट के साथ आवास की बिक्री पिछले साल से घट कर 2,776 इकाइयों हो गई। पिछले साल इस अवधि में 10,251 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई थी, जबकि चेन्नई में 70 प्रतिशत गिरावट के साथ इस साल उक्त अवधि में 1,312 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल अप्रिल से जून के बीच 4,364 आवास बिके थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.