कोलकाता

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

– अवैध अतिक्रमण, पार्किंग के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन- बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा

कोलकाताMar 13, 2020 / 06:06 pm

Vanita Jharkhandi

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

हुगली
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर डॉक्टर हुमायूं कबीर के निर्देश पर यातायात नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतने का मूड बना लिया है। इसी क्रम में गुरुवार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात विभाग के ट्रैफिक एसीपी वन रियाज अहमद खान के नेतृत्व वाली पुलिस ने चंदननगर के ज्योति मोड़ से लेकर मानकुंडू तक अभियान चलाया जिसमें अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, सडक़ किनारे अवैध रूप से सामग्री रखी गई है। भवन निर्माण की सामग्री ईंट,स्टोन चिप बालू इत्यादि को हटवाकर रास्ते को खाली करवाया गया। गुरुवार सुबह से दोपहर तक अभियान चला। पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की। एसीपी वन रियाज अहमद खान ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। खास करके पूलकार, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, बिना पार्किंग के ऑटो, टोटो सार्वजनिक जगहों पर खड़ा करके जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Home / Kolkata / यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.