‘दो गज की दूरी और मास्क भी है जरूरीÓ

जागरुकता रैली निकाली : मास्क बांटे, स्टीकर चिपकाए

<p>&#8216;दो गज की दूरी और मास्क भी है जरूरीÓ</p>
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और रोकथाम के लिए कोरोना जनजागरण के अन्तर्गत कोरोना जागरुकता रैली के रूप में शुक्रवार को चमड़ाघर और गांधीनगर क्षेत्र में मास्क और स्टीकर बांटे गए। साथ ही कोरोना को लेकर सावधानियां बतरने के लिए समझाइश भी की गई।
आयुक्त सीमा वर्मा समेत परिषदकर्मियों और जन प्रतिनिधियों ने चमडाघर, अमरनाथ छतरी, गांधीनगर पार्क और रूपनगढ़ रोड क्षेत्र में राहगीरों और दुकानों समेत वाहन चालकों को मास्क बांटे गए। भीम सेना प्रमुख मटरू बना, नंदकिशोर सेजू, अशोक भाटी, राकेश शर्मा, रूपेश शर्मा, शैतानसिंह धोलपुरिया, मुकेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ने मासक बांटे और लोगों को मास्क पहनने का आग्रह किया। इसी तरह आयुक्त सीता वर्मा समेत नया शहर क्षेत्र में त्रिलोक गुर्जर, पंकज पहाडिय़ा ने भी क्षेत्रीय बाजारों में मास्क और कोरोना जागरुकता संदेश लिखे मास्क और स्टीकर बांटे। साथ ही क्षेत्र की दुकानों, मकानों और वाहनों पर भी स्टीकर चिपकाए गए। आयुक्त समेत परिषदकर्मियों की टीम ने सभी को कोरोना को लेकर जागरूक बनने और सरकारी एडवाइजरी की पालना करने का आग्रह किया। टीम के सदस्यों ने लोगों को बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती और उपलब्ध नहीं हो जाती। तब तक सभी के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी है, ताकि आप खुद सुरक्षित रह सकें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग किया जा सके। नो मास्क नो एंट्री के 1480 स्टीकर दुकानों की दीवारों पर चिपकाए गए एवं विभिन्न प्रकार के वाहनों एवं घरों की दीवारों पर कोरोना जागरुकता के संदेश लिखे 1370 स्टीकर एवं 3160 मास्क वितरण किए गए। परिषद की टीम में त्रिलोचन कुमावत, संदीप यादव, प्रकाशचंद मेहता, अशोक कुमार, नवीन खत्री, घासीलाल गुर्जर, संदीप कविया, कमल शर्मा, मुकेश लखन आदि शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.