जिलेभर में अब तक कुल 5 लाख 94465 लोगों को लगाया गया टीका

जिलेभर में अब तक कुल 5 लाख 94465 लोगों को लगाया गया टीका

<p>Now people from 45 to 59 years will get vaccinated</p>
खंडवा. कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत बुधवार को जिलेभर में 58 केंद्रों पर कोविड का टीका लगाया गया। शहर में 13 केंद्रों सहित जिलेभर में कुल 11711 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अब तक कुल 5 लाख 94465 लोगों को टीका लग चुका है। जिसमें 509139 को पहला और 85326 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। शहरी टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. एनके सेठिया ने बताया कि गुरुवार को शहर में 11 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। जिसमें कोविशील्ड पहला और दूसरा डोज तथा कोवेक्सीन का दूसरा डोज ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ लगाया जाएगा।
यहां लगेगा कोवेक्सीन सेकंड डोज
स्कॉलर डेन स्कूल शास्त्री नगर, सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी, सब्जी मंडी पंधाना रोड, जिला अस्पताल के बी ब्लाक कक्ष बी-4 एवं बी-5 में कोवेक्सीन सेकंड डोज लगाया जाएगा।
यहां लगेगा कोविशील्ड का टीका
जिला अस्पताल के बी ब्लाक कक्ष 1, सांई कॉलेज पंधाना रोड, माणिक स्मारक वाचनालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर दादाजी वॉर्ड, मराठी शाला भगतसिंह चौक में कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.