कोरोना कफ्र्यू: चौराहों पर पुलिस देख घर लौटे लोग, कुछ ने बनाए बहाना

पहले दिन पुलिस ने दी समझाइश, गली-मोहल्लों में सुबह-शाम बाहर निकले लोग

खंडवा. जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में गुरुवार रात ९ बजे से २३ अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू लगा दिया गया। जिसमें शहर में शुक्रवार को ज्यादा लोग घरों से बाहर नजर नहीं आए। जो बेकार में शहर की सड़कों पर धूमने निकले वे चौराहों पर तैनात पुलिस को देखकर वापिस लौट गए। वहीं पुलिस ने भी इस बार सख्ती दिखाने के बजाय समझाइश दे रही। वहीं सुबह जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले। पुलिस ने गली-मोहल्लों में भी गश्त कर भी लोगों को समझाइश दी जाती रही। कुछ लोग घरों से निकले तो उन्हें चौराहों पर रोक पूछताछ हुई। अधिकांश ने दूध लाने, सब्जी लेने, अस्पताल, वैक्सीनेशन और मेडिकल जाने की बात कही। कुछ बेवजह भी निकले तो पुलिस ने सख्त हिदायत देकर घर लौटा दिया। दोपहर में करीब १२ बजे ही शहर की सड़कें सुनसान हो गईं। लोग तेज धूप के कारण भी घरों से बाहर नहीं निकले।
हर चौराहे पर पुलिसकर्मी दे रहे समझाइश
इस बार पुलिस ने पिछले लॉकडाउन की तरह सख्ती नहीं की। इस बार पुलिस ने शहर के हर चौराहे पर सुबह शाम को लोगों को समझाइश दी गई, जिसमें उन्होनें लोगों को कोरोना के बचाव व मास्क लगाने की समझाइश दी। शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल दिनभर तैनात रहा और लोगों को बेवजह आवाजाही करने से रोका। वाहन लेकर जा रहे लोगों को रोककर पूछताछ की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.