खंडवा

उपचुनाव: सीएम के साथ नामाकंन भरने पहुंचे ज्ञानेश्वर पाटिल

सीएम शिवराज सिंह के साथ आए खंडवा लोकसभा सीट के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने नामांकन दाखिल कर दिया।

खंडवाOct 07, 2021 / 03:22 pm

harinath dwivedi

By-election: Dnyaneshwar Patil arrived to file nomination with CM

खंडवा.भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को नामांकन फार्म दाखिल किया। सीएम शिवराज सिंह के साथ आए खंडवा लोकसभा सीट के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल ने 3 मिनट में ही नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के उम्मीदवार ने नामांकन फार्म दाखिल करने से पहले श्रीदादाजी दरबार में समाधि पर मत्था टेका। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह को नामांकन दाखिल करने में करीब आधे घंटे से भी अधिक समय लगा था लेकिन ज्ञानेश्वर पाटिल ने 3 मिनट में ही नामांकन दाखिल कर दिया।
बीजेपी ने खंडवा सीट से इन्हें था उम्मीदवार
1951 में खंडवा के बद्रीनारायण, 1957 में खंडवा के ही अनोखीलाल , 1962 में भी खंडवा के कृष्णराव गद्रे, 1967 में खंडवा के मांगीलाल भट्ट, 1971 में बाहरी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार आनंद, 1977 में बुरहानपुर के परमानंद गोविंदजी वाला, 1980 के उपचुनाव में बाहरी कुशाभाऊ ठाकरे, 1984 में भोपाल के आरिफ बैग, 1989 और 1991 में बुरहानपुर के अमृत तारिवाला, 1996 से 2019 तक बुरहानपुर के नंदकुमारसिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कैंडिडेट रहे।

Home / Khandwa / उपचुनाव: सीएम के साथ नामाकंन भरने पहुंचे ज्ञानेश्वर पाटिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.