अंतर्जनपदीय इनामिया गौ तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक तस्कर घायल

चरवा कोतवाली व पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के इनामी तस्करों के बीच हुई मुठभेड़
 

<p>अंतर्जनपदीय इनामिया गौ तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक तस्कर घायल</p>

कौशांबी. जनपद की चरवा कोतवाली पुलिस व पच्चीस हजार रुपए के अंतर्जनपदीय इनामी कुख्यात गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस व गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है, जबकि भाग रहे दूसरे गौ तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है। घायल व पकड़े गए गौ तस्कर के ऊपर कौशांबी व प्रयागराज जनपद के विभिन्न थाने में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल गौ तस्कर का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

चरवा कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पच्चीस हजार रुपए के इनामी अंतर्जनपदीय गौ तस्कर माबूद अहमद व मैकन निवासी पीपल गांव थाना धूमनगंज प्रयागराज इलाके के सुमेरपुर गांव में छिपा हुआ है। सूचना पर सीओ चायल व चरवा कोतवाली पुलिस ने इनामी गौ तस्करों की घेराबंदी कर लिया। पुलिस से अपने आप को घिरा देखकर दोनों गौ तस्कर पुलिस पर फायर करने लगे।

मुठभेड़ के दौरान माबूद अहमद के पैर में पुलिस की गोली जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी को घायल देखकर मैकन वहां से भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल व पकड़े गए गौ तस्कर के कब्जे से दो तमंचा व कई कारतूस बरामद हुआ है। इनके पास से एक गाय भी बरामद हुई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गौ तश्कर के खिलाफ 1 दर्जन मुकदमे दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में घायल व पकड़े गए अंतर्जनपदीय तस्करों के खिलाफ प्रयागराज व कौशांबी जिले के अलग-अलग थाना में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। जोन स्तर पर इनके ऊपर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों गौ तस्कर के पकड़े जाने के बाद पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.