यूपी के इस जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, दहशत से घरों में दुबके लोग

– कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद पहले से घोषित कंटेनमेंट इलाके में बैरीकेटिंग को और मजबूत करते आवाजाही को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है

<p>बैरीकेटिंग को और मजबूत करते हुए कंटेंटमेंट जोन में आवाजाही को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।</p>
कौशाम्बी. कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कौशांबी जनपद के अझुवा कस्बा निवासी कोरोना वायरस संक्रमित बुजुर्ग की मौत की सूचना से स्थानीय लोगों में खौफ फैल गया। अझुवा कस्बे के कंटेंटमेंट जोन में जो लोग बेपरवाही कर रहे थे, वह अपने घरों में दुबक गए। जो दुकानें खुली थी आनन-फानन में बंद हो गई। कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया। बैरीकेटिंग को और मजबूत करते हुए कंटेंटमेंट जोन में आवाजाही को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
सिराथू तहसील के अझुवा कस्बा निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग 24 जून को अपने घर में फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर कोरोना वायरस की जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकले। इसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लगातार एक हफ्ते तक इलाज के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग की मंगलवार रात मौत हो गई
यह भी पढ़ें

कंटेनमेंट से बाहर बनेंगे बफर जोन, घर-घर होंगे कोरोना टेस्ट, यूपी में 31 जुलाई तक इन पर प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.