कटनी

कुरीतियां का किया परित्याग, विधवा पुनर्विवाह कर कायम की मिसाल, विश्वकर्मा समाज ने की पहल

समाज में अभी भी कई कुरीतियां विद्यमान हैं जिनका दंश महिलाओं को भोगना पड़ता है, लेकिन अब धीरे-धीरे समाज में बदलाव आ रहा है। लोग कुरीतियों का परित्याग कर रहे हैं। ऐसे ही विश्वकर्मा समाज ने विधवा पुनर्विवाह कर एक अनूठी मिसाल कायम की है।

कटनीFeb 24, 2020 / 10:30 am

balmeek pandey

Widow remarriage in Arya Samaj temple

कटनी. समाज में अभी भी कई कुरीतियां विद्यमान हैं जिनका दंश महिलाओं को भोगना पड़ता है, लेकिन अब धीरे-धीरे समाज में बदलाव आ रहा है। लोग कुरीतियों का परित्याग कर रहे हैं। ऐसे ही विश्वकर्मा समाज ने विधवा पुनर्विवाह कर एक अनूठी मिसाल कायम की है। बिलहरी निवासी सावित्री विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी विश्वकर्मा जिनका विवाह मंगलनगर में शिवप्रसाद विश्वकर्मा के परिवार में हुआ। किन्तु पति की मृत्यु हो जाने के बाद माता-पिता एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर महिला के पुनर्विवाह के लिए बात की। विदिशा के विश्वकर्मा परिवार राजकुमार विश्वकर्मा के साथ महिला की शादी कराई गई। विश्वकर्मा समाज के इस पहल का सभी लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया एवं वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार ने अपना वैवाहिक कार्यक्रम सिविल लाइन कटनी स्थित आर्य समाज मंदिर से संपन्न कराया। जिसमें समाज के सदस्यों से इस शादी को कराने मे सहायता प्रदान की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की पहल सराहनीय रही। आयोजन मे पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने व सामाजिक न्याय विभाग से 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कराए जाने आश्वासन दिया गया।

 

आज से फिर छह ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, निजामुद्दीन-पलवल रेल खंड पर होना है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

 

वेलफेयर गु्रप ने की मदद
इस दौरान विश्वकर्मा सोशल एंड वेलफेयर ग्रुप ने वर-वधु को आर्थिक सहयोग देते हुए दस हजार एक सौ रूपये उपहार स्वरूप भेंट किए। इस दौरान सदस्य मौसम विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, बंटी विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Katni / कुरीतियां का किया परित्याग, विधवा पुनर्विवाह कर कायम की मिसाल, विश्वकर्मा समाज ने की पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.