video, पोकलेन मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत खनन

महानदी में बीच धार जानलेवा गहराई.

<p>Mining and transport closed for three months, stock portal started, now people will get relief from sand</p>

कटनी. रेत खनन के दौरान नियमों को रौंदकर खुलेआम मनमानी का सिलसिला थम नहीं रहा है। विजयराघवगढ़ विकासखंड में महानदी स्थित घोघरीघाट में पोकलेन मशीन लगाकर नदी की बीच धार रेत खनन की तस्वीरें गुरूवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई। ग्रामीणों ने बताया कि रेत खनन में मनमानी का आलम यह है कि नदी की बीच धार जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। कई स्थानों पर गहराई 12 फिट से भी अधिक है।

इस बारे मेंं खनिज निरीक्षक शैलेंद्र मिश्रा बताते हैं कि जानकारी मिलने पर रेत खदानों का निरीक्षण करते हैं। घोघरीघाट का निरीक्षण अब तक नहीं किया है।

 

यह है प्रावधान
पानी के बीच रेत निकासी नहीं होगी। सूखा स्थान पर ही मशीन से खनन होगा। गहराई तीन व छह मीटर नदी की इकोसिस्टम से तय होगी।

जिम्मेंदार बेपरवाह
नियमों को ताक पर रखकर हो रहे रेत खनन में खनिज विभाग के निरीक्षकों को कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीण बताते हैं कि खनिज निरीक्षकों के मनमानी के बाद भी कार्रवाई नहीं होती।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.