रेल्वे की बड़ी पहल: कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा सीखेंगे हुनर

यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र डीजल लोको शेड नई कटनी जंक्शन द्वारा की जा रही पहल

<p>Railways will provide skill development training</p>

कटनी. रेलवे कटनी द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। अब एक और खास पहल युवाओं के लिए की जा रही है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीनियर डीएई डीजल शेड एसके सिंह ने बताया कि यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र डीजल लोको शेड नई कटनी जंक्शन, कटनी रेल कौशल विकास योजना ( प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ) यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र नई कटनी जंक्शन में तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ट्रेड में वर्ष 2021-22 ( प्रथम एवं द्वितीय वैच ) के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र नई कटनी जंक्शन में नवयुवकों, नवयुवतियों के लिए 3 सप्ताह के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ट्रेड में प्रति बैच 30 नवयुवकों, नवयुवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नि:शुल्क रहेगा प्रशिक्षण
खास बात यह है कि यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क है। हाई स्कूल उत्तीर्ण उम्र 18-35 वर्ष, 31 अगस्त तक आवेदक संपर्क कर सकेंगे। आवेदन यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र नई कटनी जंक्शन के कार्यालय से मुहैया कराए जा रहे हैं। आवेदन के साथ हाइस्कूल उत्तीर्ण की अंकसीचा, आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र, डाईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड अनिवार्य किया गया। प्रशिक्षुओं को कोराना वैक्सीन की प्रथम डोज अनिवार्य की गई है। दोनो डोज ले चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। युवाओं को कोरोना वेक्सीनेशन सर्टीफिकेट आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। प्रशिक्षु के खिलाफ पुलिस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए।

युवा यहां जमा कर सकेंगे आवेदन
युवा अपना आवेदन यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र , डीजल लोको शेड , वेस्ट सेन्टल रेल्वे नई कटनी जंक्शन में 2 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 10 सितंबर को यांत्रिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र में चस्पा होगी। चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रथम बैच मशीनिस्ट टे्रड 20 सितंबर से 11 अक्टूबर तक, टेड 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.