मिशन संबल: शहर से लेकर गांव तक पुलिस की दरियादिली, हरदिन बांटा जा रहा कई क्विंटल अनाज

कलेक्टर-एसपी ने राशन देकर जाना हाल, कोतवाली पुलिस ने किया वितरण, बरही, विजयराघवगढ़, कैमोर, रीठी, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, उमरियापान सहित ढीमरखेड़ा पुलिस कर रही पहल

<p>मिशन संबल: शहर से लेकर गांव तक पुलिस की दरियादिली, हरदिन बांटा जा रहा कई क्विंटल अनाज</p>

कटनी. आपदा की घड़ी में जब पूरा जिला बंद है, व्यापार-व्यवसाय ठप है और मजदूर देहाड़ी मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उनका व उनके परिवार का भरण पोषण दो माह से गड़बड़ाया है। संकट की इस घड़ी में पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा मिशन संबल अभियान कारगर साबित हो रही है। जिले के सभी थानों की पुलिस द्वारा चार दिनों से गजब की दरियादिली दिखाई जा रही है। हर दिन कई क्विंटल अनाज व किराना सामग्री का वितरण किया जा रहा है। निर्धन और जरुरतमंदों के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश राशन का वितरण किया जा रहा है। राशन के साथ मास्क और सेनीटाइजर का वितरण जनसहयोग से कर रही है। साथ ही लोगों को महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा घंटाघर क्षेत्र में जरुरतमंदों को मास्क, सेनेटाइज और खाद्यान्न का वितरण किया गया। इसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, कोतवाली टीआइ विजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

स्लीमनाबाद पुलिस ने की पहल
स्लीमनाबाद. थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में संबल अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को टीआई अजय बहादुर सिंह के साथ हमराही पुलिस स्टॉफ के ग्राम पंचायत बंधी स्टेशन में 20 जरूरतमन्दों के बीच जाकर निशुल्क राशन वितरित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक अश्विनी यादव, संतराम यादव, प्रधान आरक्षक विजय शंकर गिरी, अंजनी मिश्रा, मनीष असैया आदि उपस्थित रहे।

अनाज के साथ दवा वितरण
उमरियापान. मिशन संबल योजना के उमरियापान पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को खाद्यान सामग्री का वितरण किया। थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुदवारी, महनेर, घुघरी और देवरी पाठक गांव के गरीब, निराश्रित जरूरतमंद करीब 35 लोगों लोगों को खाद्यान सामग्री बांटी। इस दौरान प्रधान आरक्षक सत्यदेव सिंह, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, भागसिंह, विकास गर्ग, रत्नेश दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। ढीमरखेड़ा पुलिस ने भी खिरहनी गांव में खाद्यान सामाग्री बांटी। थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि खिरहनी गांव में 25 जरूरतमंद लोगों को अनाज, सब्जी के साथ दवाइयां और मास्क का वितरण किया है। सिलौड़ी चौकी प्रभारी रामबोध मिश्रा ने बताया इंदिरा आवास कॉलोनी में जरूरतमंद डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घर पहुंचकर अनाज, मसाले का वितरण किया।

बरही पुलिस बांट रही राशन
बरही. थाना प्रभारी संदीप अयाची स्टॉफ के साथ मिलकर क्षेत्र के जरुरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार को कोल मोहल्ला में 53 रजरुतमंदों को बड़ी मात्रा में खाद्यान का वितरण किया गया। बुधवार को खितौली क्षेत्र के मेढ़की गांव की वंशकार बस्ती में राशन का वितरण किया गया। इस दौरान 10 लोग अत्यंत गरीब मिले।

स्टॉल लगाकर बांटा भरपूर राशन
जिले में सबसे ज्यादा खाद्यान का वितरण कैमोर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। एसपी के निर्देशन में टीआइ अरविंद जैन एसीसी ट्रस्ट के साथ मिलकर कैमोर नगर परिषद के वार्ड नं 7, बरापार में करीब 90 निर्धन एवं जरूरतमंद वासियों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की। उल्लेखनीय है कि खाद्यान्न सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधिवत स्टॉल लगाकर ग्राम वासियों और निर्धनों को सम्मान देते हुए किया गया।

इन थानों की पुलिस भी नहीं पीछे
विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर के नेतृत्व में जरुरतमंदों को राशन का वितरण किया गया। इसमें स्टॉफ का भी सहायोग रहा। इसके अलावा रीठी प्रभारी रोहित यादव, बाकल थाना प्रभारी नितिन कमल, बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति, बड़वारा थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने भी स्टॉफ के साथ मिलकर राशन वितरण कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा, रंगनाथनगर थाना प्रभारी नितिन कमल द्वारा स्टॉफ के साथ लोगों के लिए संबल बन रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.