कटनी

system, लाखों खर्च के बाद भी खेल मैदान का उपयोग नहीं

3 Photos
Published: July 12, 2021 01:14:48 pm
1/3

विजयराघवगढ़ के बंजारी ग्राम पंचायत में खेल मैदान में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी मैदान तैयार न ही अन्य सुविधाएं.

2/3

भवन से बिजली सामग्री की चोरी-
खेल मैदान के साथ बनाए गए भवन में बिजली सामग्री की चोरी के बाद भी न तो थाने में एफआइआर दर्ज की गई न ही अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास किया गया। सरकारी धन के दुरुपयोग का बड़ा उदाहरण बन गया है बंजारी का यह खेल मैदान। इसका निर्माण जनपद विजयराघवगढ़ के अफसरों के निर्देशन पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों ने करवाया है।

3/3

अभ्यास तो दूर कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल-
खेल मैदान को तैयार करने में मनमानी और रखरखाव में बेपरवाही का आलम ऐसा है कि यहां खेल अभ्यास तो दूर कीचड़ के कारण पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। कई स्थानों पर बारिश का पानी भरने से खिलाड़ी चाहकर भी खेल अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। खासबात यह है कि निर्माण के समय विकास के दावे करने वाले जनप्रतिनिधि अब इसे चालू करवाने को लेकर बेपवाह हैं। ग्राम पंचायत बंजारी के सरपंच यह कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.