पंचायत और ग्रामीण विकास कर्मियों की हड़ताल जारी

-22 जुलाई से हड़ताल पर हैं पंचायत एवं ग्रामीण विकासकर्मी

<p>Panchayat and rural development workers strike continues</p>
कटनी. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इस हड़ताल के चलते ग्राम्य विकास संबंधी सारे कार्य पिछले छह दिन से बाधित हैं।
जिले की सभी पंचायतों में कार्यरत उपयंत्री, ब्लाक समन्वयक, सचिव, रोजगार सहायक आदि अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे। इसके चलते पंचायतों से जुडे कामकाज और विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हैं। हालांकि इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
ये भी पढें- MP के राज्यकर्मचारियों ने की कार्यबहिष्कार की घोषणा

लेकिन कर्मचारी व अधिकारी अपनी मांग पर अडिग हैं। हड़ताल के दौरान अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन जनपद प्रांगण में एकत्रित होकर मांग पूरी करने आवाज बुलंद कर रहे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा नेता अनिल दीक्षित ने कहा है कि जब तक मांगे पूर्ण नहीं होतीं, हडताल जारी रहेगी।
जनपद पंचायत ढीमरखेडा में हड़ताल के दौरान उपयंत्री मनीष हल्दकार, पंकज शुक्ला, अनिल दीक्षित, बशरूलहक मंसूरी, लखन सिंह बागरी, कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, ब्रजेश गौतम, सतीश गौतम, मनीषरंजन मिश्रा, शैलेंद्र परौहा, सुशील बर्मन, सुधा मनसोरिया, केपी परौहा, एकलव्य मरावी, आरपी तिवारी, भालचंद, अतुल चौरसिया, शिवपाल सिंह, मयंक चौरसिया, आरपी मार्को आदि ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्ज से जल्द मांग पूरी करने की मांग की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.