ताक पर कलेक्टर, एसपी के निर्देश, जारी है ओवरलोडिंग

मंहगांव स्थित एसीसी इकाई में खनिज परिवहन के दौरान हो रही ओवरलोडिंग.

<p>मंहगांव में निर्माणाधीन एसीसी इकाई में खनिज परिवहन के दौरान खुलेआम ओवरलोडिंग हो रही है.</p>

कटनी. खनिज परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग रोकने को लेकर कलेक्टर व एसपी के निर्देश ताक पर रख दिया गया है। दोनों ही अधिकारियों ने बीते माह के दौरान बैठक आयोजित कर ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐसे मामलों पर थाना प्रभारी के साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व परिवहन विभाग को कार्रवाई करनी थी। इस बीच आलम यह है कि जिलेभर में खुलेआम ओवरलोडिंग का सिलसिला जारी है।

इस बीच मंहगांव में निर्माणाधीन एसीसी इकाई में खनिज परिवहन के दौरान खुलेआम ओवरलोडिंग हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां खनिज परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग के कारण सड़कें भी समय से पहले खराब हो जाती है। बड़ी बात यह है कि राजस्व और पुलिस विभाग के एसडीएम और एसडीओपी की पदस्थापना के बाद भी ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

गिट्टी व पत्थर के अलावा रेत की ओवरलोडिंग भी लगातार जारी है। जिलेभर में रेत परिवहन के दौरान खुलेआम ओवरलोडिंग हो रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.