खितौली रेंज में कुएं में मृत मिला तेंदुआ

मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी जांच टीम.

<p>कुआं जिसमें तेदुआ का शव मिला.</p>

कटनी. खितौली रेंज में वनक्षेत्र के समीप कुएं में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी और बुधवार सुबह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जांच टीम मौके पर पहुंंची। टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने बताया कि 23 फरवरी की शाम ग्रामीणों ने कुएं में किसी वन्यप्राणी के होने की सूचना दी। रात को ही टीम भेजकर जांच प्रारंभ की गई। पता चला कि कुएं में तेंदुआ मृत अवस्था में हैं, इसके साथ ही चीतल और सांभर के भी अवशेष हैं। बुधवार सुबह डॉग स्क्वॉयड और जांच टीम तेंदुआ के मौत के कारणों की जांच शुरू की।

फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ की मौत शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिरने से हो गई है या फिर किसी ने मार कर कुएं में डाल दिया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और आसपास क्षेत्र में वन्यप्राणियों की असमय मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ हद तक सुरक्षा मामलों में बेपरवाही भी एक कारण हो सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.