कटनी

बिना टिकट व अनियमित टिकिट पर पांच सौ यात्री कर रहे थे सफर, चार लाख रुपये लगा जुर्माना

रेलवे की जांच कर की कार्यवाही

कटनीNov 21, 2020 / 09:46 am

balmeek pandey

Good news: Railways run four special trains for passengers

कटनी. जबलपुर रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ों में रेलवे द्वारा चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान में पांच सौ से अधिक यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकिट पर सफर करते हुए पकड़ा गया। रेलवे की उडऩदस्ते की टीम ने चार लाख रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल की है। इस सम्बंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न गाडि़ों में कोविड के प्रोटोकाल के पालन एवं उचित यात्रियों के अलावा अन्य यात्रियों के छोटे स्टेशनों से ट्रेन में बैठने की शिकायतें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन को मिलने पर उडऩदस्ते की चार टीमो को जबलपुर से कटनी- दमोह, सतना-रीवा एवं पिपरिया के बीच यात्रियों की टिकट चेक करने के लिए भेजा गया।
उडऩ दस्ते की इस टीम में प्रभारी रंजीत सिंह भुल्लर, पीके पांडे, मनोज मिश्रा, एके रावत, रुमीत सिंह, एसएस यादव, अशोक कायस्थ, आशीष, महेश, राजेश एवं अवनीश कुमार ने सघन टिकट जांच अभियान चलाकर तीन गाडिय़ों पूना-गोरखपुर 01115,रक्सौल- कुर्ला 12545 एवं मुम्बई से पटना जा रही 03201 जनता एक्सप्रेस में एम्बुस चैक करते हुए 311 प्रकरण बनाकर दो लाख चार हजार रूपये एवं अन्य उडऩ दस्ता स्टाफ ने विभिन्न स्टेशनों पर 270 प्रकरणों में दो लाख एक हजार रूपये की राशि बिना टिकट अथवा दूसरे के नाम एवं बिना आई डी के यात्रा करने वालो से जुर्माना स्वरुप वसूल की। सोनी ने बताया कि उक्त कार्यवाही में कुल 581 यात्रियों को पकड़ कर उनसे चार लाख, तीन हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है।

Home / Katni / बिना टिकट व अनियमित टिकिट पर पांच सौ यात्री कर रहे थे सफर, चार लाख रुपये लगा जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.