यहां बन रहा था वाहनों का नकली ऑयल, कहीं आपके वाहन में तो नहीं डल रहा यही ऑयल

तीन फर्मों पर कोतवाली पुलिस का छापा, नकली ऑयल बनाकर खफा रहे थे व्यापारी, दो हजार लीटर ऑयल जब्त।

<p>यहां बन रहा था वाहनों का नकली ऑयल, कहीं आपके वाहन में तो नहीं डल रहा यही ऑयल</p>

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम वाहनों के नकली ऑयल बनाने वाली कंपनी के 3 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने बड़े गौरख धंधे का भंडाफोड़ किया है। तीन नकली ऑयल बनाने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई में लगभग दो हजार लीटर नकली ऑयल जब्त किया है। जबकि, पुलिस की छापामार कार्रवाई अभी जारी है।


कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर 3 ठिकानों में दबिश दी गई। लक्ष्मी साइकिल स्टोर श्मशान घाट रोड में अजय ख्यानी फर्म संचालित कर रहा था। इसके द्वारा बिना बिल के नकली ऑयल जब्त किया गया है। इसके द्वारा कई कंपनियों के नाम से ऑयल बनाया जा रहा था। इसी तरह तनवीर मनमानी राजलक्ष्मी ट्रेडर्स जालपा वार्ड कटनी में भी छापा मारा। यहां पर खुद जला ऑयल मंगाकर दूसरी कंपनी से ऑयल बनाकर बेच रहा था। माधवनगर में फर्म है। बताया जा रहा है कि रुपयों की लालच में ये कारोबारी नकली ऑयल बेच रहे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- बंगाल की खाड़ी में बना एक और सिस्टम, एक बार फिर शुरु होने वाली है झमाझम बारिश


यहां भी की कार्रवाई

बता दें कि, पुलिस को सूचना मिली की पुरषोत्तम गुरवानी मां दुर्गा ऑटो पाट्र्स श्मशान घाट रोड भी नकली ऑयल बनाकर बेच रहा था। जब पुलिस मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंची, तो यहां पर भी बड़ी मात्रा में नकली ऑयल जब्त किया गया। कार्रवाई कोतवाली टीआई अजय सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय, आरक्षक पलाश दुबे, श्रवण मिश्रा, सौरभ, गौरी अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।


जांच के लिए भेजा जाएगा सेम्पल

टीआई अजय सिंह ने बताया कि, मिलावटखोर नकली ऑयल बनाकर बेच रहे थे। इनके सेंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि ये पता चल सके कि कितनी मिलावट है और कितना नुकसान दायक है। जांच रिपोर्ट के बाद भी आगे की कार्रवाई होगी। टीआई ने कहा कि, लगातार अभियान चलाकर इस तरह के माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। बता दें कि, शहर में खान-पान की सामग्री सहित अन्य जरूरी उपयोगी सामग्री में मिलावट हो रही है और असली के नाम पर नकली सामग्री खपाई जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मुर्गी को डंसने पर मालिक ने कोबरा को लगा दिया करंट, ऐसे बची सांप की जान


इसलिए जल्दी खराब हो रहे वाहन

शहर में पिछले कुछ वर्षों से नए वाहन दो से तीन साल में खराब हो जा रहे हैं, इसकी मुख्य वजह ऑयल, पेट्रोल और डीजल में मिलावट है। मैकेनिकों के अनुसार, नकली ऑयल में ल्यूब्रीकेट्स कम होता है। इससे इंजन गरम होता है, इंजन से जुड़े अन्य पाट्र्स भी गरम होते हैं, क्लिच प्लेट चिपकती हैं, हाफ सेंटर कट जाते हैं, इंजन भी पूरी तरह से सूख जाता है और खराब हो जाता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.