दो परिवारों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से किए प्रहार, कई घायल

रीठी थाना अंतर्गत मढ़ादेवरी में मामूली विवाद पर घटना

<p>Bloody clash, sticks, poles, thump, injured, police, controversy</p>

कटनी। थाना रीठी अंतर्गत ग्राम मढ़ादेवरी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ादेवरी निवासी भगवानदास यादव की पत्नी सुशीला बाई शनिवार को हैंडपंप से पानी भरकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में राम प्रसाद यादव की पुत्री ने छत से पानी फेंका, जो हैंडपंप से पानी लेकर घर जा रही सुशीला बाई के ऊपर पड़ गया। बस इसी बात को लेकर भगवानदास यादव व रामप्रसाद यादव के परिजनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बताया जाता है कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बढ़ा तो दोनों परिवारों के लोग लाठी डंडा लेकर एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े। इस दौरान दोनों परिवारों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई। लड़ाई-झगड़े दोनों परिवारों के एक दर्जन सदस्य घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। लड़ाई-झगड़े की जानकारी लगते ही रीठी थाने का डॉयल 100 वाहन मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह बघेल ने बीच बचाव किया। टीआइ रोहित यादव ने बताया कि शिवप्रसाद यादव की शिकायत पर राम कुंडली यादव, दीनदयाल यादव, भगवानदास, धनश्याम यादव, नीरज यादव व भगवान की शिकायत पर ममता यादव, रामप्रसाद यादव, प्रकाश यादव, विनोद यादव पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.