जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे 7 युवकों ने रक्तदान किया

-लॉक डाउन की वजह से ब्लड बैंक से खत्म हो गया रक्त का स्टाक, रंग लाई पत्रिका की अपील, रक्तदान करने आगे आए शहर के युवक, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा ध्यान

<p>रक्तदान करते युवक।</p>

कटनी. जिला अस्पताल परिसर में बने ब्लड बंैक में खून के लिए गए मरीजों को निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्हें आसानी से ब्लड उपलब्ध हो जाएगा। क्योंकि दानदाताओं ने रक्त का दान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को शहर के 7 युवकों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। बतादें कि लॉक डाउन की वजह से ब्लड बैंक खाली हो गया था। सिर्फ 5 से 10 यूनिट ही ब्लड बचा था। जिस वजह से जरूरतमंद लोगों को आसानी से ब्लड नहीं मिल पा रहा था। लोगों को परेशान होना पड़ा था। कोविड-19 के संक्रमण के कारण दानदाता भी ब्लड का दान करने आगे नहीं आ रहे थे। ब्लड बैंक से खून का स्टाक खत्म होने को लेकर पत्रिका ने लॉक डाउन से ब्लड बैंक कंगाल, 60 यूनिट तक रहता था खून, 33 दिन में नहीं आया एक भी रक्तदाता शीर्षक से मंगलवार को खबर प्रकाशित की। दानदाताओं से रक्तदान करने की अपील की। 28 अप्रैल को की गई पत्रिका की अपील रंग लाई। शहर के युवा रक्तदान करने आगे आए। 7 से अधिक की संख्या में ब्लड बैंक पहुंचे युवकों ने रक्त का दान किया। इस दौरान एक किशोरी भी रक्तदान महादान का हिस्सा बनने ब्लड बैंक पहुंची, लेेकिन उम्र कम होने की वजह से डॉक्टरों ने मना कर दिया। जिस वजह से गुनगुना आहूजा दान नहीं कर पाई। रक्तदान में अर्पित जैन, आशीष जैन, राज भोसले, मयंक जैन, शुभ जैन, मोहम्मद जावेद, अजय मेघानी, अंकित नायक, धीरज ने रक्तदान किया। कोरोवा संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। ब्लड बंैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि मंगलवार को 7 युवकों ने रक्तदान किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.