वृद्धाश्रम के पांच वृद्ध सहित दस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 पहुंच गया है।

<p>वृद्धाश्रम के पांच वृद्ध सहित दस की रिपोर्ट आई पॉजिटिव</p>

कासगंज. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 पहुंच गया है। इसमें से 117 मरीज सक्रिय हैं। एंटीजन किट आने के बाद तेजी से लोगों की जांच की जा रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में वृद्धाश्रम के पांच वृद्ध शहर के तीन लोग व सोंरों और सिढ़पुरा में एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने सभी को आइसोलेसन वार्ड में भर्ती करवा दिया है। इसके साथ ही जिन इलाकों में मरीज संक्रमित पाए गए हैं उन्हें सील करवाकर सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। जिले में दस नए कोरोना मरीज मिले हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

कोरोना की जांच के लिए 133 लोगों के लिए सैंपल

सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुनार में कोविड-19 के सैंपल मेडिकल मोबाइल युनिट द्वारा कैंप लगाकर एकत्रित किए गए। जिसमें मनरेगा के मजदूरों की जांच कराई गई। जिसमें 133 लोगों के सैंपल लिए गए। जांच एंटीजन किट द्वारा की गई। इस दौरान डा. शिशिर प्रताप, डा. प्रतिक मिश्रा, डा. जितेंद्र कुमार, डा. योगेश कुमार, फार्मेसिस्ट संजय कुमार, संजू प्रधान, मयंक प्रताप रोजगार सेवक मोहित मिश्रा स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.