कासगंज

गंगा की लहरों ने उजाड़ दिया घर, तस्वीरों में देखें इन लोगो का दर्द

5 Photos
Published: August 12, 2018 10:45:59 am
1/5

गंगा किनारे सटे ग्रामीणों में न दिन में चैन है और न रात में नींद आ रही है।

2/5

उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में हो रही भारी बरसात के बाद कासगंज जनपद की गंगा नदी उफान पर है।

3/5

पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव हंसी नगला, जाटव नगर, हीरा नगला, दुर्जन नगला, जय किशन नगला में पानी घुस आया है, जिसके चलते ग्रामीणों की रिहायशी झोपड़ी जलमग्न हो गई हैं।

4/5

बमुश्किल ग्रामीणों ने बच्चों और बुजर्गों को झोपड़ियों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

5/5

नरौरा से गंगा नदी में एक लाख 69 हजार 256 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश होने की संभावना जताई जा रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.