कासगंज में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, पर रेल यातायात प्रभावित नहीं

कासगंज जिले में मंगलवार सुबह कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर खाली मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी हो गईं।

<p>कासगंज में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, पर रेल यातायात प्रभावित नहीं</p>
कासगंज. कासगंज जिले में मंगलवार सुबह कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर खाली मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी हो गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक खाली मालगाड़ी कानपुर से मथुरा जा रही थी। मंगलवार को सुबह चार बजे पटियाली गंजडुंडवारा के बीच अचानक मालगाड़ी की छह बोगियां पटरी से उतर गई। चालक ने तुरंत घटना की जानकारी पटियाली व कासगंज स्टेशन मास्टर को दी।
सूचना के बाद एक्ससिडेंट रिलीफ ट्रेन को कर्मचारियो के साथ मौके पर भेजा गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आजकल कोरोना संक्रमण सेे ट्रेनों का संचालन बंद है। इसलिए रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। कासगंज के स्टेशन मास्टर बीएस मीना ने बताया कि छह बोगी पटरीसे उतर गई। बाेगियों को उठाने का काम जारी है। कारणों का पता किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.